टिकट कन्फर्म हुआ या नहीं कैसे चेक करें – Hindi Gurujee

Ticket Confirm Kaise Check Kare,दोस्तों अगर आपने भी कभी ट्रैन से सफर करने के लिए ट्रैन टिकट वोटिंग कटवाते है और उस टिकट के बारे में चेक करना चाहते है की वह टिकट कन्फर्म हुआ या नहीं तो आज हम इस आर्टिकल में आपको ये जानकारी देंगे की आप टिकट का स्टेटस कैसे देख सकते है की वह कन्फर्म हुआ या नहीं।

Ticket Confirm Kaise Check Kare

जब भी हम कहीं एग्जाम देने या घूमने या किसी भी अन्य कारण से लम्बे सफर में जाते है तब ज्यादातर लोग वोटिंग टिकट कटवा लेते है। जिससे की हमें काफी परेशानी होती है की हमारा Ticket Confirm Hua Ya Nahi और इससे ज्यादा टिकट बुकिंग की वास्तविक स्थिति जानने की टेंशन होने लगती है।आपकी इन परेशानियों का हल आज हम इस आर्टिकल में लेके आये है। इस आर्टिकल में आपको ये जानकारी देंगे की आप ट्रैन टिकट का विवरण कैसे देख सकते है।

टिकट क्या है?

टिकट एक वाउचर है जो की इंगित करता है की एक वयक्ति किसी घटना या प्रतिष्ठान जैसे थियेटर,मनोरंजन पार्क,या पर्यटकों को आकर्षित करने वाले केन्द्रों में प्रवेश का हक़दार है, या फिर किसी वाहन पर यात्रा करने का अधिकार है,जैसे की एयरलाइन टिकट,बस टिकट के साथ या फिर ट्रैन टिकट।

ट्रैन टिकट क्या है?

हिंदी में रेल या ट्रैन का अर्थ ”लौह पथ गामिनी”है। इसका पूरा अर्थ ये है की एक ऐसी गाड़ी जो की लौहे के रस्ते पे चलती है। ट्रैन टिकट एक रेलवे ऑपरेटर द्वारा जारी किया गया टिकट होता है जो की वाहक को ऑपरेटर के नेटवर्क या फिर पार्टनर के नेटवर्क पर यात्रा करने में सक्षम बनाता है। भारतीय रेलवे में यात्री को यात्रा करने के लिए ट्रैन टिकट की जरुरत होती है। भारतीय रेलवे में यात्री को अपना टिकट ऑनलाइन बुक करने का विकल्प भी मिलता है और यह टिकट या तो ई -टिकट या फिर आई -टिकट के रुप में हो सकती है।

Ticket Confirm Hua Ya Nahi Kaise Check Kare In Hindi –

जब हम टिकट बुक करवाते है तो हमारा टिकट बुक होता है या नहीं ये जानने के लिए नीचे बताई जा रही जानकारी से आसानी से चेक कर सकते है जो निम्न प्रकार से है –

  • टिकट कन्फर्म हुआ या नहीं चेक करने के लिए सबसे पहले आपको मोबाइल के प्ले स्टोर से IRCTC Rail Connect ऐप को इंस्टॉल करना है। 
  • अब इसके बाद IRCTC Rail Connect App को ओपन करके ट्रैन के ऑप्शन पर क्लिक करना है अब एक नया पेज ओपन होगा उसमे आपको PNR Enquiry के विकल्प पर क्लिक करना है। 
  • इसके बाद PNR नंबर डालकर सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करना है। 
  • अब आपके टिकट की सारी जानकारी आ जाएगी जैसे की ट्रैन का नंबर ,का नाम ,आपको कहां से कहां तक यात्रा करनी है व कब करनी है। साथ ही ट्रैन की बुकिंग स्टेटस आदि 5. इस प्रकार आप ट्रैन टिकट का स्टेटस जांच कर सकते है।  

FAQ : टिकट कन्फर्म हुआ या नहीं हुई से सम्बंदित पूछे जाने वाले प्रशन उतर:

प्रश्न 1: ट्रैन टिकट का मतलब क्या होता है?

उत्तर:  ट्रैन टिकट एक रेलवे ऑपरेटर द्वारा जारी किया गया वह टिकट होता है जो की वाहक को ऑपरेटर के नेटवर्क या पार्टनर के नेटवर्क पर यात्रा करने में सक्षम बनाता है। 

प्रश्न 2: ट्रैन का हिंदी में क्या अर्थ है?

उत्तर:  हिंदी में ट्रैन का अर्थ ”लौह पथ गामिनी” है। यहाँ लौह पथ का अर्थ लौह का रास्ता और गामिनी का अर्थ अनुगमन करने वाली या पीछे चलने वाली। इसका पूरा मतलब है एक ऐसी गाड़ी जो लोहे के रास्ते पर चलती है।

प्रश्न 3:  टिकट कन्फर्म हुआ या नहीं कैसे चेक कर सकते है?

उत्तर:   टिकट कन्फर्म हो गया या नहीं ये चेक करने के लिए आपको IRCTC Rail Connect App को इंस्टॉल करना है। आगे की प्रक्रिया आपको इस लेख में मिल जायेगी।

निष्कर्ष:

पीएनआर नंबर से टिकट कन्फर्म हुआ या नहीं ये चेक करने के लिए सबसे पहले आपको IRCTC Rail Connect App को मोबाइल में इंस्टॉल करना है इसके बाद ट्रैन के ऑप्शन पे क्लिक करके PNR Enquiry के विकल्प पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको PNR नंबर डालकर सर्च के विकल्प पर क्लिक करना है। इस प्रकार आप भी बड़ी आसानी से ट्रैन टिकट कन्फर्म हुआ या नहीं जांच कर सकते है।

टिकटकन्फर्महुआयानहींकैसेचेककरें,इसकी सम्पूर्ण जानकारी आपको इस लेख में मिल गयी है। उम्मीद करते है की आपको सारी जानकारी अच्छे से समझ आ गयी होगी। ऐसी और भी बहुत सी जानकारी आपको हमारी इस वेबसाइट से मिल जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *