घर बैठें Apply करें – Best SBI Credit Card For Students – Hindi Gurujee

SBI Credit Card For Students: आज हम आपको इस लेख के माध्यम से SBI Bank के एक क्रेडिट कार्ड जिसका नाम Student Plus Advantage Credit Card है के बारे सम्पूर्ण जानकारी देंगे। एसबीआई बैंक ग्राहकों की जरुरत के अनुसार विभिन्न प्रकार के क्रेडिट कार्ड प्रदान करता है। यह क्रेडिट कार्ड भी इन्हीं में से एक है।

Best SBI Credit Card For Students

इस क्रेडिट कार्ड के अनेक लाभ है जो की आप प्राप्त कर सकते है। आज इस लेख में हम आपको इस क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित बहुत सी जानकारी देंगे जैसे की SBI स्टूडेंट प्लस एडवांटेज क्रेडिट कार्ड क्या है, इस कार्ड के लिए योग्यता, दस्तावेज क्या है और किस प्रकार से कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है आदि। अतः आपको ये सभी जानकारी लेने के लिए इस लेख का अंत तक अवलोकन करना होगा।

SBI Credit Card For Students

  • Credit Card एक फाइनेंसियल साधन होता है जो ग्राहकों को तत्काल भुगतान किये बिना ट्रांजेक्शन करने की अनुमति देता है। इस क्रेडिट कार्ड में बैंक के ग्राहकों को एक लिमिट दी जाती है जिसे SBI Student Plus Advantage Credit Card Limit कहा जाता है।
  • SBI Bank ने विशेष रुप से छात्रों की वित्तीय जरुरतों को पूरा करने के लिए इस क्रेडिट कार्ड को शुरु किया है इसलिए इस कार्ड को SBI Student Credit Card भी कह सकते है। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के इस क्रेडिट कार्ड को जारी करने के लिए आपको कोई वार्षिक या जॉइनिंग शुल्क नहीं देना होगा।
  • ग्राहकों को दी जाने वाली क्रेडिट कार्ड लिमिट उनके CIBIL Score, आय, क्रेडिट हिस्ट्री जैसे कारको के आधार पे दी जाती है। यह स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड एक प्रकार का स्मार्ट कार्ड है जो आपको कई प्रकार के खर्चे करने पर रिवॉर्ड्स पॉइंट्स जैसे कई लाभ प्रदान करता है।
  • SBI student credit card के लिए आप online व offline दोनों प्रकार से आसानी से आवेदन कर सकते है। यदि आप एक स्टूडेंट है और आपको पैसो की जरूरत है तो आप इस SBI क्रेडिट कार्ड के साथ जुड़ सकते है।

Highlight:

कार्ड का नामSBI स्टूडेंट प्लस एडवांटेज क्रडिट  कार्ड 2023
बैंकभारतीय स्टेट बैंक (SBI)
वार्षिक शुल्कशून्य
आवेदन मोड                    ऑनलाइन /ऑफलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट     www.sbicard.com

SBI स्टूडेंट प्लस एडवांटेज क्रेडिट कार्ड के लाभ और विशेषताएँ:

SBI क्रेडिट कार्ड के लाभ और विशेषताएँ इस प्रकार निम्न है-

कैश लाभ:

  • इस क्रेडिट कार्ड की मदद से आप 80% तक का कैश निकाल सकते है।

शुल्क:

  • आप एक साल में 35,000 रुपये या इससे अधिक खर्च करने पर 500 रुपये का वार्षिक शुल्क माफ करवा सकते है।

बैलेंस ट्रांसफर:

  • आपको इसमें बैलेंस ट्रांसफर करने की सुविधा भी मिलती है। आप अन्य बकाया क्रेडिट कार्ड बिलों को SBI स्टूडेंट प्लस एडवांटेज क्रेडिट कार्ड में ट्रांसफर कर सकते है।

फ्यूल सरचार्ज छूट:

  • इस क्रेडिट कार्ड में आपको 2.5% की फ्यूल सरचार्ज छूट भी मिलती है।

अंतर्राष्ट्रीय खरीदारी:

  • इस क्रेडिट कार्ड की मदद से आप अंतर्राष्ट्रीय खरीदारी कर सकते है।

EMI सुविधा:

  • आप इससे 2500 रुपये से अधिक की खरीदारी को EMI में बदलवा सकते है।

ब्याज दर:

  • SBI  बैंक का यह क्रेडिट कार्ड आपको 2.25% प्रतिमाह की ब्याज दर के साथ मिलता है।

रिवॉर्ड पॉइंट:

  • इस क्रेडिट कार्ड की मदद से आप विदेश में खर्च करने पर 10X तक रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त कर सकते है।
  • SBI स्टूडेंट प्लस एडवांटेज क्रेडिट कार्ड साथ खर्च किये गए प्रत्येक 100 रुपये के लिए लाभार्थी को 1 रिवॉर्ड पॉइंट का लाभ मिलता है।

अन्य लाभ:

  • इससे आप अपने उपयोगिता बिलों का भुगतान कर सकते है।
  • SBI Bank का यह क्रेडिट कार्ड सिर्फ उन छात्रों को दिया जाता है जिनके पास SBI बैंक का SBI Education Loan है।
  • इसकी मदद से आप रेल टिकट भी ऑनलाइन बुक कर सकते है।

SBI स्टूडेंट प्लस एडवांटेज क्रेडिट कार्ड के लिए दस्तावेज:

एसबीआई स्टूडेंट प्लस एडवांटेज क्रेडिट कार्ड के लिए दस्तावेज निम्न होने चाहिए-

  • पते का प्रमाण: नरेगा जॉब कार्ड, टेलीफोन का बिल, राशन कार्ड, बिजली का बिल आदि।
  • छात्र की आईडी।
  • पहचान का प्रमाण: आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि।
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो।
  • शिक्षा ऋण खाता विवरण।
  • अन्य डॉक्यूमेंट।

 SBI स्टूडेंट प्लस एडवांटेज क्रेडिट कार्ड के लिए योग्यता:

आवेदक के पास इस क्रेडिट को लेने के लिए निम्न योग्यता होनी चाहिए-

  • आवेदक की न्यूनतम आयु एड-ऑन कार्ड के लिए 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • वे ही छात्र इस कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है जिन्होंने SBI बैंक से एजुकेशन लोन लिया है।
  • आवेदन करने वाले की आयु 21 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए।
  • यह क्रेडिट कार्ड एक Secured Credit Card है यानि की यह क्रेडिट कार्ड बैंक के साथ खोले गए Fixed Deposit पर लिया जा सकता है।

SBI Student plus Advantage क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करें?

यदि आप भीइस क्रेडिट कार्ड को लेना चाहते है तो आप इसके लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है।

SBI स्टूडेंट प्लस एडवांटेज क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन:

  • आप इस कार्ड के ऑनलाइन आवेदन निम्न प्रकार से कर सकते है-
  • सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको SBI कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट Sbicard.com पर जाना होगा।
  • अब इस पर जाने के बाद आपको SBI Student Plus Advantage क्रेडिट कार्ड के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
  • अब आपको क्रेडिट कार्ड के लिए Apply now के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब एक फॉर्म ओपन होगा जिसमें आपको पूछी गयी जानकारी को भरना है और फॉर्म को सबमिट करना है।
  • ये सब प्रक्रिया करने के बाद आपसे बैंक के कर्मचारी संपर्क करेंगे और आगे की प्रक्रिया को जारी करेंगे।

SBI स्टूडेंट प्लस एडवांटेज क्रेडिट कार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन:

आप इस कार्ड के ऑफलाइन आवेदन निम्न प्रकार से कर सकते है-

  • सबसे पहले आपको इस कार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन करने के लिए अपने नजदीकी SBI बैंक की शाखा में जाना होगा।
  • अब आपको बैंक के कर्मचारी से संपर्क करना है जो की आपको इस क्रेडिट कार्ड के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देगा।
  • अब आपको एक फॉर्म भरना होगा और उसे अपने दस्तावेजों के साथ बैंक में जमा करवा देना है।
  • यदि बैंक के द्वारा आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाता है तो आपको यह कार्ड जारी कर दिया जायेगा।

SBI Student Plus Advantage Credit Card Charges:

जोइनिंग शुल्कशून्य
विवरण पुनर्प्राप्ति100 रुपये प्रति स्टेटमेंट
वार्षिक शुल्कशून्य
चेक पिकअप 90 रुपये
भुगतान अनादर शुल्कऋण राशी का 2%
नवीकरण शुल्क500 रुपये (यह तभी लागु होता है जब पिछले वर्ष एक साल में खर्च 35,000 रूपये से कम हो)
चार्ज स्लिप रिट्रीवल225 रुपये प्रति चार्ज स्लिप
देरी से भुगतान0 रूपये से शुरू
ओवरलिमिटओवरलिमिट राशि का 2.5% न्यूनतम 500 रुपये के अधीन
नकद भुगतान शुल्क100 रूपये
कार्ड रिप्लेसमेंट100 रुपए
आपातकालीन कार्ड प्रतिस्थापन, जब विदेश मेंन्यूनतम $175
विदेशी मुद्रा लेनदेन3.5%
रिवॉर्ड रीडिम शुल्क99 रूपये

SBI Student Plus Advantage Credit Card Customer Care Number:

  • टोल फ्री नंबर- 1800- 425- 3800, 1800- 11- 2211
  • क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर-1860 500 1290 / 1860 180 1290 / 1800 180 1290

FAQs: SBI Student Plus Advantage Credit Card

प्रश्न1. छात्रों के लिए सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड कौनसा है?

उत्तर: सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड कौनसा है यह जानने के लिए आप विभिन्न बैंको के बीच तुलना करके पता कर सकते है।

प्रश्न2. SBI स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड क्या है?

उत्तर: SBI बैंक द्वारा यह क्रेडिट कार्ड विशेष रुप से छात्रों के लिए बनाया गया है। कोई भी छात्र इस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है।

प्रश्न3. इस क्रेडिट कार्ड का वार्षिक शुल्क क्या है?

उत्तर: इस क्रेडिट कार्ड का वार्षिक शुल्क शून्य है।

निष्कर्ष:-

आज हमने इस लेख में आपको SBI Student Plus Advantage Credit Card के बारे में विस्तार से जानकारी दे दी है। इस लेख में हमने आपको इस क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित बहुत सी जानकारी दी है जैसे की यह क्रेडिट कार्ड क्या है, इसके चार्ज क्या है, आवेदन कैसे कर सकते है, इसके कस्टमर केयर नंबर क्या है आदि। यदि आपको इससे सम्बंधित और भी जानकारी लेनी है तो आप बैंक से भी सम्पर्क कर सकते है।

जिस भी स्टूडेंट (छात्र) को इस क्रेडिट कार्ड की जरुरत है वो इस क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए ऑफलाइन या ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। अगर आपको इस क्रेडिट कार्ड के बारे में  कोई भी जानकारी लेनी है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में सवाल करके पूछ सकते हो। हम आपके सवालों का जवाब जरुर देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *