Home Loan EMI Calculator for Home Loan, Car Loan & Personal Loan in …

Home Loan EMI Calculator : इस लेख में हम आपको होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर के बारे में जानकारी देंगे। यदि आप भी किसी भी बैंक से होम लोन लेने की सोच रहे है तो आपको बता दे की आपको होम लोन लेने से पहले अपने लोन की ईएमआई की गणना जरुर करनी चाहिए ताकि आपको यह पता लग सके की आपको लोन के भुगतान के समय कितने रूपये की क़िस्त चुकानी होगी।

Home Loan EMI Calculator

EMI की फुल फॉर्म (EMI Full form = Equated Monthly Installment) होती है यानि की समान मासिक किस्त। होम लोन की EMI मुख्य तीन कारकों पर निर्भर करती है – ब्याज दर, ऋण की राशी और लोन अवधि। अलग-अलग ऋणदाता के आधार पर लोन की EMI भी भिन्न-भिन्न होती है।

Home Loan EMI Calculator:

कोई भी घर या फ़्लैट बनाने, खरीदने या घर के नवीनीकरण करने के लिए जब भी हम लोन लेते है तो उसे होम लोन कहाँ जाता है। होम लोन एक Secured loan की श्रेणी में आता है क्योंकि यह लोन लेने के लिए आपको ऋणदाता को कोई सुरक्षा या गारंटी देनी होती है।

सरकार आयकर अधिनियम, 1961 के तहत होम लोन पर टेक्स बेनेफिट्स भी दिया जाता है। आप किसी भी बैंक या Non-Banking Financial Company (NBFC) से यह लोन ले सकते है।

आपको प्रत्येक ऋणदाता की ऑफिसियल वेबसाइट पर EMI Calculator दिखाई देगा जिनमें आपको ऋण राशी, ब्याज दर और लोन अवधि को सेलेक्ट करना होता है और सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने होम लोन की EMI आ जाती है की आपको प्रतिमाह कितने रूपये की क़िस्त चुकानी होगी।

यदि आप लोन की EMI की गणना किये बिना उस लोन के लिए अप्लाई कर देते है तो लोन के भुगतान के समय आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

कई लोग ऐसे होते है की जिन्हें 10 लाख रूपये का होम लोन लेना होता है लेकिन उनके मन में सवाल होता है की 10 लाख तक के होम लोन का ईएमआई कैलकुलेटर कैसे करें। आप Home Loan Calculator या EMI कैलकुलेशन फॉर्मूला के माध्यम से Home Loan EMI की गणना कर सकते है। 

होम लोन कैलकुलेटर कैसे काम करता है?

Home Loan का EMI Calculator उसी तरह काम करता है जैसे की कार लोन, Personal loan, Business loan आदि के कैलकुलेटर काम करते है।

आपको इस Calculator में कुछ आवश्यक विवरण दर्ज करना होता है जैसे की ऋण की राशी, ब्याज दर और लोन अवधि।

EMI कैलकुलेटर की मदद से आपको ये पता चल जाता है की लोन को चुकाते समय आपको कितने रुपयों का भुगतान करना होगा। इससे आपको अलग अलग ऋणदाता के लोन में तुलना करने में भी आसानी रहती है।

होम लोन EMI कैलकुलेशन का फॉर्मूला:

EMI कैलकुलेशन का फ़ॉर्मूला यह है: EMI = [P x R x (1+R) ^N]/[(1+R)^N-1]

E: EMI (समान मासिक किस्त)

P: मूलधन या ऋण राशि

R: प्रति माह ब्याज दर (मासिक ब्याज दर प्राप्त करने के लिए वार्षिक ब्याज दर को 12 से विभाजित किया जाता है)

n: मासिक किस्तों की संख्या या महीनों में ऋण अवधि

Home Loan EMI Calculator Benefits:

आपको होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर के अनेक फायदे मिलते है जो की इस प्रकार निम्न है-

  • Home Loan Calculator से लोन की गणना करने में आसानी होती है।
  • EMI कैलकुलेटर एक कैलकुलेटर होता है जिसमे आपको ब्याज दर, ऋण की राशी और लोन अवधि को दर्ज करना होता है।
  • सभी जानकारी को दर्ज करने के बाद आपके सामने मासिक क़िस्त आ जाती है जिससे आपको यह पता लग जाता है की आपको प्रतिमाह कितने रूपये की क़िस्त चुकानी होगी। 
  • यदि आप हाथ से ईएमआई की गणना करते है तो इसमें गलती का होना आम बात है लेकिन House loan EMI Calculator एक मशीन है जो आपको सटीक परिणाम दिखाती है। इससे आप विभिन बैंको के होम लोन ऑफर की तुलना कर सकते है।
  • कभी कभी ग्राहक के पास लोन अवधि से पहले ही पूर्व भुगतान करने के निर्देश आ जाते है इस स्थिति में ग्राहक होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर की मदद ले सकता है।
  • जब भी आप होम लोन या कोई अन्य लोन लेते है तो आपको मासिक किस्तों में उसे चुकाना होता है।
  • यदि आप ऋण लेने से पहले EMI की गणना नहीं करते है तो आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
  • आप विभिन  EMI के बीच में तुलना कर सकते है जिससे आपको यह जानने में आसानी होती है की आपको किस होम लोन के लिए EMI कम चुकानी होगी।

होम लोन ईएमआई के प्रकार:

EMI दो प्रकार की हो सकती है: 1. फिक्स्ड होम लोन ईएमआई और 2. फ्लेक्सिबल होम लोन ईएमआई

आपके लोन की EMI में कभी – कभी बदलाव भी होता है जो स्टेप-अप या स्टेप-डाउन प्रॉपर्टी लोन को सेलेक्ट करने पर हो सकता है। स्टेप-अप में समय के साथ साथ EMI बढती है लेकिन स्टेप-डाउन में EMI समय के साथ साथ कम होती है।

होम लोन प्रीपेमेंट आपकी EMI को प्रभावित कर सकता है।  इससे अच्छा यह है की आप या तो EMI को कम करने का ऑप्शन सिलेक्ट कर सकते है या लोन की अवधि को कम कर सकते है।

Home Loan EMI को प्रभावित करने वाले कारक क्या-क्या है?

होम लोन की EMI कई कारको पर निर्भर करती है जो की इस प्रकार निम्न है-

ब्याज दर: आपको ऋण के भुगतान के समय जो अतिरित्क शुल्क देना होता है उसे ब्याज दर (Interest rate) कहाँ जाता है। Home Loan EMI  में आपकी ब्याज दर का मत्वपूर्ण योगदान होता है।  आपकी ब्याज दर जितनी अधिक होगी, उतनी ही EMI भी अधिक होगी।

ऋण राशी: होम लोन के तहत आप जितनी ऋण राशी अधिक लेंगे,आपकी Home loan EMI भी उतनी ही अधिक होगी। होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर आपको यह जानने में मदद करता है की आपको कितनी ऋण राशी लेनी चाहिए ताकि आपको लोन के भुगतान के समय कोई परेशानी ना हो।

प्रोसेसिंग शुल्क: आपको आपकी ऋण राशी पर कुछ प्रतिशत का प्रोसेसिंग शुल्क देना होता है। यह वह शुल्क है जो ऋणदाता आवेदन की प्रोसेस के लिए लेता है।

लोन अवधि: आपको होम लोन लेने से पहले यह पता होना चाहिए की आप कितने लोन अवधि तक यह लोन ले रहे है। आपके लोन की लोन अवधि जितनी अधिक होगी, आपकी EMI उतनी ही अधिक होगी। Home Loan EMI Calculator आपको लोन की अवधि को सेलेक्ट करने में आपकी मदद करता है।

पूर्व भुगतान: आप अपने लोन का पूर्व भुगतान करते है तो यह आपके लिए बहुत फायदेमंद होता है क्योंकि यह आपकी ब्याज दर के साथ साथ आपके बकाया ऋण को कम करती है जिससे आपकी EMI भी कम होती है जो आपके लोन अवधि को संतुलित रखने में आपकी मदद करता है।

All Bank Home Loan EMI Calculators:

श्रीराम फाइनेंसकोटक महिंद्रा बैंक
इंडियन बैंकयूनियन बैंक ऑफ इंडिया
सिटी यूनियन बैंकड्यूश बैंक
इंडियाबुल्सरिलायंस
IIFLजीआईसी
डीएचएफएलएलआईसी
यूको बैंकHDFC
आरबीएल बैंकयस बैंक
सुंदरम फाइनेंसआवास फाइनेंस
एसबीआईइंडसइंड बैंक
बंधन बैंककेनरा बैंक
बजाज फाइनेंसफेडरल बैंक
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडियाBOB
करूर वैश्य बैंकसारस्वत बैंक
आदित्य बिड़लाIDFC
बैंक ऑफ महाराष्ट्रआईओबी
भारत आश्रयस्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक
सिटी बैंकबैंक ऑफ इंडिया
आईसीआईसीआई बैंकएचएसबीसी
पंजाब एंड सिंध बैंकPNB
एक्सिस बैंकIDBI
 टाटा कैपिटल

30 लाख होम लोन EMI कैलकुलेटर कैसे करे?

किसी भी बैंक से आपको सिर्फ 30 लाख रूपये तक का होम लोन लेना है तो आप आसानी से अपने लोन की EMI की गणना कर सकते है। होम लोन की EMI की गणना करके आप यह पता कर सकते है की आपको लोन के भुगतान के समय कितने रूपये की क़िस्त देनी होगी।

आप किसी भी बैंक से या वित्तीय कम्पनी होम लोन ले रहे है तो उसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आसानी से अपने लोन की ईएमआई की गणना कर सकते है।

FAQ: होम लोन की EMI कैसे निकालें।

प्रश्न 1. होम लोन की ईएमआई किन-किन कारकों पर निर्भर करती है?

उत्तर: EMI को प्रभावित करने वाले मुख्य कारक ऋण राशी, ब्याज दर और लोन अवधि है।

प्रश्न 2. EMI कैलकुलेटर क्या होता है?

उत्तर: ईएमआई कैलकुलेटर एक ऐसा कैलकुलेटर होता है जो हमे हमारे लोन की मासिक किस्तों के बारे में सटीक जानकारी प्रदान करता है चाहे ऋण का प्रकार कोई भी हो।

निष्कर्ष:-

आज इस लेख में हमने आपको गृह ऋण कैलकुलेटर के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दे दी है। जो भी व्यक्ति होम लोन ले रहा है उस ऋण के लिए आवेदन करने से पहले आपको अपने लोन की EMI की गणना करनी चाहिए ताकि आपको यह पता लग सके की लोन के भुगतान के समय आपको कितने रुपयों की क़िस्त चुकानी होगी। आपको इस लोन से सम्बंधित कोई भी जानकारी लेनी है तो आप हमें हमारी वेबसाइट के कमेंट बॉक्स में सवाल करके पूछ सकते हो।

यह भी देखे:-

सिटी यूनियन बैंक से होम लोन कैसे लें।
मोबाइल से जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनाएं।
सभी बैंको के पर्सनल लोन कैसे ले।
एयू बैंक अल्टुरा प्लस क्रेडिट कार्ड।
फ्री गैस कनेक्शन के लिए आवेदन कैसे करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *