Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी

Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana: केंद्र सरकार द्वारा कोरोना महामारी के समय गरीबों को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को 26 मार्च 2020 में शुरुआत की गई थी | जिसके कारण  देश के लोगों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं प्रदान की गई है | प्रधानमंत्री गरीब कल्याण स्कीम के तहत सभी राशन कार्ड धारक लाभ उठा सकते है और देश के लगभग 80 करोड़ लाभार्थियों को राशन सब्सिडी प्रदान की जाएगी | सभी लोगो को 3 महीने तक गेहू 2 रूपये प्रतिकिलो और चावल 3 रूपये प्रतिकिलो की दर से राशन की दुकानों पर दिया जायेगा | और कोविड-19 के आर्थिक असर से निपटने के लिए केंद्र सरकार प्रोत्साहन पैकेज 3.0 लाने की तैयारी कर रही है | सरकार इस प्रोत्साहन पैकेज में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को अगले साल मार्च तक के लिए बढ़ा सकती है | 

Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण स्कीम भारत सरकार की एक ऐसी योजना है | जिसमें बैंकों में जमा कराए जाने वाले काले धन को सरकार गरीबों के विकास में लगाएगी | वास्तव में ये योजना सरकार ने उन लोगों के लिए शुरू की है | जिनके पास अघोषित संपत्ति है |  इस योजना का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को कम दामों में सामान उपलब्ध करवाना तथा रोजगार दिलवाना | इस योजना के माध्यम से 20% से 50% की छूट पर नागरिकों को समान उपलब्ध करवाया जाएगा। और उनकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार आएगा | अच्छे प्रोडक्ट इस्तेमाल कर पाएंगे | Pradhan Mantri Garib Kalyan Scheme में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार के मुख्य जीविकोपार्जन करने वाले व्यक्ति की मृत्यु होने पर रु. 30,000/- की सहायता दि जायगी | 

केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए प्रधानमंत्री इस योजना के तहत 2000 रुपये अप्रैल के प्रथम सप्ताह में भेजे गए। उसी तरह राशन कार्ड धारक 80 करोड़ लोगों को 5 किलोग्राम राशन मुफ्त और 1 किलोग्राम चना मुफ्त में दी गई। वहीं कोरोना वारियर्स डॉक्टर, नर्स, कर्मचारी आदि के लिए 50 लाख रुपये की बीमा योजनाएं शुरू की गई | कोरोना काल में गरीबों को केंद्र सरकार फ्री राशन दे रही थी | Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana के तहत फ्री में अनाज देने की स्कीम अब बंद हो चुकी है | 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पीएम गरीब कल्‍याण योजना को बढ़ाने का एलान किया | मंगलवार को इस योजना का आखिरी दिन था | पहले इसे तीन महीने के लिए शुरू किया गया था | सरकार ने लोगों को अप्रैल, मई और जून में मुफ्त राशन देने का एलान किया था | और अब इस योजना को पांच महीने तक बढ़ा दिया गया है | देश के करीब 81 करोड़ लोगों को इसका फायदा मिलता है | Pradhan Mantri Garib Kalyan Scheme तीसरा फेज शुरू करने की तैयारी की जा रही है |

कोरोना वायरस के कारण आ रही आर्थिक रूप से परेशानी से निपटने के लिए इस योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा तीसरा प्रोत्साहन पैकेज लाने की तैयारी की जा रही है। रिपोर्ट्स के आधार पर इस योजना के तहत तीसरे प्रोत्साहन पैकेज में देश के गरीब लोगो को अगले साल मार्च तक फ्री में अनाज उपलब्ध कराया जायेगा ।

PM Garib Kalyan Yojana का उद्देश्य

Garib Kalyan Yojana के अंतर्गत देश के 80 करोड़ से अधिक गरीब परिवारों को नवम्बर महीने तक यानि इन 5 महीनो तक 5 किलो गेहू , 5 किलो चावल मुफ्त में सरकार द्वारा मुहैया कराया जायेगा इसके साथ देश के प्रत्येक गरीब परिवारों को हर महीने 1 किलो चना भी मुफ्त में दिया जायेगा | बहुत से ऐसे लोग है | जो आर्थिक रूप से कमज़ोर है और मेहनत मज़दूरी से अपना जीवन यापन कर रहे है मगर कोरोना वायरस के कहर की वजह से पूरी देश में 21 दिन का लॉक डाउन कर दिया है  |

जो गरीब लोग अपने काम पर नहीं जा पा रहे है | और उन्हें खाने पिने में दिक्कत हो रही है | इस समस्या को देखे हुए प्रधानमंत्री जी ने इस पीएम राशन सब्सिडी स्कीम का ऐलान किया है | इस योजना के ज़रिये देश के लोग सब्सिडी पर हर महीने 7 किलो राशन प्राप्त कर सकते है | प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत देश के गरीब लोग लॉक डाउन केदिनों में घर बैठे अच्छे से अपना जीवन यापन कर सके | 

Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana के लाभ.

  • Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana का लाभ देश के सभी  राशन कार्ड धारक लाभ उठा सकते है | 
  • प्रधानमंत्री राशन सब्सिडी योजना के कारण देश के 80 करोड़ लाभार्थियों को राशन सब्सिडी प्रदान किया जायेगा | 
  • योजना के अंतर्गत देश 80 करोड़ लाभार्थियों को 3 महीने तक 7 किलो राशन सरकार द्वारा प्रदान  किया जायेगा | 
  • तीन महीने तक गेहू  2 रूपये प्रतिकिलो और चावल 3 रूपये प्रतिकिलो की दर से राशन की दुकानों पर  दिया जायेगा | 
  • इस योजना के तहत 5.29 करो़ड़ लोगों को 2.65 लाख मीट्रिक टन राशन अब तक दिया गया है | 
  • प्रधानमंत्री गरीब कल्याण स्कीम के तहत नकद राशि का हस्तांतरण | 

गरीब कल्याण योजना के दस्तावेज

  • रक का आधार कार्ड धारक :- सरकार द्वारा जो अन्य लाभ प्रदान किये जा रहे हैं।
  • उसका लाभ उठाने के लिए लाभार्थी वह होना चाहिए, जिसके पास आधार कार्ड हो | 
  • राशन कार्ड :- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के लाभ उठाने से पहले लाभार्थी को अपना राशन कार्ड दिखाना होगा | 

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की मुख्य बाते

  • अगले तीन महीनों के लिए 80 करोड़ गरीब लोगों के लिए 5 किलो गेहूं या चावल मिलेगे।
  • ओर 1 किलो दाल के मुफ्त संसाधन प्रदान किये जायेगे।
  • उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को तीन महीने तक मुफ्त सिलेंडर दिए जाएंगे।
  • इससे लगभग 8 करोड़ लाभार्थियों को फायदा होगा | 
  • इस स्कीम के हिस्से के रूप में 2.82 करोड़ लोगों को 1405 करोड़ रुपये की पेंशन भेजी गई है।
  • इनमें विधवा पेंशन, वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांगों को दी जाने वाली पेंशन राशि शामिल है |
  • ओर बुजुर्गों, दिव्यांगों और विधवाओं को दो किस्तों में तीन महीने तक 1000 रुपये अतिरिक्त दिए जायेगे।
  • इससे तीन करोड़ लोगों को लाभ प्रदान  किया जायेगा |
  • सरकार उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को तीन महीने तक मुफ्त सिलेंडर दिए जाएंगे।
  • जिसमे देश के  लगभग 8  करोड़ लाभार्थियों को फायदा होगा | 
  • देश की महिला जनधन खाताधारकों को 3 महीने तक 500 रुपये प्रति माह  की राशि प्रदान  की  जाएगी।
  • इससे लगभग 20  करोड़ महिलाओं को लाभ दिया जायेगा |

PM Garib Kalyan Yojana का पंजीकरण

Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana का पंजीकरण प्रक्रिया निर्धारित नहीं है। देश के जो इच्छुक लाभार्थी इस योजना के अंतर्गत 2 रूपये प्रतिकिलो की दर से गेहू और 3 रूपये प्रतिकिलो की दर से चावल प्राप्त करना चाहते है तो वह राशन की दुकान पर जाकर अपने राशन कार्ड के ज़रिये प्राप्त कर सकते है | सब्सिडी पर राशन लेकर देश के गरीब लोग अपना जीवन यापन कर सकते है | 

One comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *