BOB Eterna Credit Card: आज इस लेख के माध्यम से हम आपको बैंक ऑफ बड़ौदा के एक क्रेडिट कार्ड जिसका नाम BOB Eterna Credit Card है के बारे में जानकारी देंगे। Bob ग्राहकों की जरुरत के अनुसार विभिन्न प्रकार के क्रेडिट कार्ड प्रदान करता है। BOB इटर्ना क्रेडिट कार्ड भारत के महत्वपूर्ण क्रेडिट कार्ड में से एक है। बॉब इटर्ना क्रेडिट कार्ड के अनेक प्रकार के फायदे है। आप इस क्रेडिट कार्ड की मदद से कई प्रकार के ऑनलाइन और ऑफलाइन भुगतान कर सकते है। आज के इस लेख में हम आपको इस क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी देंगे अतः आपको इस लेख का अंत तक अवलोकन करना होगा।
Table of Contents
BOB Eterna Credit Card in Hindi:
- इस कार्ड के द्वारा आप भोजन, यात्रा करने, मनोरंजक करने, खरीदारी, दोस्तों के साथ फिल्मों का आनंद आदि Bank of Baroda Eterna Credit Card के साथ ले सकते है।
- Bob के इस क्रेडिट कार्ड में ग्राहकों को एक लिमिट दी जाती है जिसे BOB Eterna Credit Card limit कहते है। इस क्रेडिट कार्ड की लिमिट से आप अधिक के ट्रांजेक्शन नहीं कर सकते है। यह Limit ग्राहकों को दी जाने वाली उनके Cibil Score, आय, क्रेडिट हिस्ट्री जैसे कारकों के आधार पर दी जाती है।
- Bob इटर्ना क्रेडिट कार्ड एक वित्तीय साधन होता है जो की ग्राहकों को तत्काल भुगतान किये बिना ट्रांजेक्शन करने की अनुमति देता है।
- बॉब इटर्ना क्रेडिट कार्ड से आपको विभिन्न प्रकार के लाभ मिलते है। बैंक के द्वारा यह कार्ड उन लोगो के लिए जारी किया जाता है जो की अपने जीवन में उच्च प्रदर्शन करना चाहते है। Eterna Credit Card के लिए जॉइनिंग फीस 2,499 रुपये है।
Eterna Credit Card Highlight:
कार्ड का नाम | BOB Eterna Credit Card |
बैंक | Bank Of Badoda |
आयु | 21 वर्ष (न्यूनतम) |
आवेदन मोड | ऑफलाइन/ऑनलाइन |
ऑफिशियल वेबसाइट | https://www.bobfinancial.com/ |
BOB Eterna क्रेडिट कार्ड के लाभ और विशेषताएँ:
BOB Eterna क्रेडिट कार्ड के लाभ और विशेषताएँ नीचे इस लेख में बताएं गए है जो की निम्न है-
भोजन अनुभव:
- भोजन पर खर्च किये गए प्रत्येक 100 रूपये पर 15 रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त कर सकते है।
- रिसॉर्ट और लक्ज़री होटल में भी इस कार्ड का उपयोग कर सकते है।
मूवी,कोई भी खरीदारी करने पर लाभ:
- आप पेटीएम मूवीज पर वन गेट वन (बीओजीओ) मूवी टिकट खरीदें वो भी 250 रु प्रति कार्ड प्रति माह तक।
- आपके द्वारा ऑनलाइन शोपिंग पर खर्च किये गए प्रत्येक 100 रूपये पर 15 रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त कर सकते है।
फिटनेस और उल्लास:
- आप वेलकम गिफ्ट के रूप में 15,000 रूपये की 6 महीने की फिटपास प्रो सदस्यता मुफ़्त प्राप्त कर सकते है।
यात्रा लाभ:
- आपको इस क्रेडिट कार्ड के उपयोग से 2% की कम विदेशी मुद्रा मार्क-अप के साथ अंतरराष्ट्रीय खर्चों पर बचत का लाभ मिलता है।
- डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज में असीमित कॉम्प्लिमेंट्री एक्सेस का लाभ मिलता है।
- आप यात्रा और अंतर्राष्ट्रीय लेनदेन पर खर्च किये गये प्रत्येक 100 रूपये पर 15 रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त कर सकते है।
कोर रिवॉर्ड पॉइंट्स:
- आप किसी भी अन्य श्रेणी पर खर्च किये गए प्रत्येक 100 रूपये पर 3 रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त कर सकते है।
कैशबैक के लिए रिवॉर्ड पॉइंट को रीडिम करें:
- आप अपने रिवॉर्ड पॉइंट को कैशबैक और अन्य रोमांचक विकल्पों में रीडिम कर सकते है।
स्मार्ट EMI विकल्प:
- आप अपने कार्ड पर 2500 रुपये की खरीदारी को 6/36 महीनों की आसान EMI में बदल सकते है।
ईंधन सरचार्ज छुट:
- इस कार्ड में ईंधन सरचार्ज छूट भी मिलती है।भारत में सभी ईंधन स्टेशनों पर 400 रूपये से 5000 रूपये के बीच लेनदेन पर 1% ईंधन सरचार्ज छुट का लाभ (अधिकतम 250 रुपये प्रति स्टेटमेंट साइकिल) मिलता है।
- नोट-ईंधन लेनदेन पर कोई रिवॉर्ड प्वॉइंट अर्जित नहीं किया जाता है।
खोए हुए कार्ड पर शून्य देयता:
- यदि आपका Bank of Baroda Eterna Credit Card कहीं पर गुम हो जाता है या फिर चोरी हो जाता है तो उसकी जानकारी तुरंत बैंक को दे जिससे आपकी कपटपूर्ण लेनदेन पर शून्य देयता होती है।
मुफ़्त ऐड-ऑन कार्ड:
- आप इस कार्ड से अपने माता-पिता, जीवनसाथी, भाई-बहन या बच्चों के लिए 3 आजीवन मुफ्त ऐड-ऑन कार्ड प्राप्त कर सकते है।
इन-बिल्ट बीमा कवर:
- इस कार्ड से आप अपने परिवार की वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मुफ्त व्यक्तिगत दुर्घटना मृत्यु कवर प्राप्त कर सकते है।
- आप 1 करोड़ रुपये का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा और गैर-वायु के लिए 10 लाख रुपये का बीमा प्राप्त करें।
Bank of Baroda Eterna Credit Card को लेने के लिए योग्यता:
इस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक के पास निम्न योग्यता होनी चाहिए-
- क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने वाला आवेदक भारतीय निवासी होना चाहिए।
- क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए आवेदक की आयु 21 वर्ष से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- ऐड-ऑन कार्डधारक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
- कोई भी वेतनभोगी/स्व-नियोजित की वार्षिक आय 12 लाख रुपये या इससे अधिक होनी चाहिए।
- इस कार्ड के लिए कोई भी वेतनभोगी/स्व-नियोजित व्यक्ति आवेदन कर सकता है।
BOB Eterna Credit Card documents required:
इस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक के पास निम्न दस्तावेज होने चाहिए-
- निवास प्रमाण पत्र: मतदाता पहचान पत्र /आधार कार्ड / पासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेंस / संपत्ति या नगर कर रसीद / उपयोगिता बिल / राज्य या केंद्र सरकार द्वारा जारी आवास आवंटन पत्र / किराया समझौता।
- पहचान का सबूत: आधार कार्ड/ पासपोर्ट/ पैन कार्ड (अनिवार्य) / वोटर आईडी कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस आदि।
- आय प्रमाण: वेतनभोगी : स्वरोजगार : लेटर इनकम टैक्स रिटर्न (ITR), पिछले 2 महीने की वेतन पर्ची + वेतन क्रेडिट दिखाने वाला बैंक विवरण।
BOB Eterna क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें?
आप इस क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है। आवेदन करने की प्रक्रिया नीचे इस लेख में विस्तार से बताई गयी है। जो की निम्न है-
Online Apply:
- सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको Bob की ऑफिशियल वेबसाइट bobfinancial.com पर जाना होगा।
- अब वेबसाइट पर आने के बाद होम पेज पर आपको बैंक ऑफ बड़ौदा के सभी क्रेडिट कार्ड की सूची दिखाई देगी।
- जिसमें आपको Eterna Credit Card के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- क्लिक करते ही आपके सामने इस क्रेडिट कार्ड से जुड़ी हुई सारी जानकारी आ जाएगी।
- अब आवेदन करने के लिए आपको Apply Now के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इससे अब आपके सामने एक आवेदन फॉर्म ओपन होगा।
- इस आवेदन फॉर्म में आपसे मांगी गयी जानकारी को दर्ज करना है और इसे सबमिट कर देना है।
- ये सब करने के बाद बैंक के अधिकारी आपसे सम्पर्क करेंगे और क्रेडिट कार्ड की आगे की प्रक्रिया को जारी किया जायेगा।
- इस प्रकार आप क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
Offline Apply:
- ऑफलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में जाना होगा।
- अब बैंक की शाखा में जाकर बैंक ऑफ बड़ौदा के कर्मचारी से सम्पर्क करना है जो की आपको बॉब इटर्ना क्रेडिट कार्ड के बारे में पूरी जानकारी देगा।
- बैंक के अधिकारी के द्वारा आपके डॉक्यूमेंट वेरीफाई किये जायेंगे और वो आपको क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी देंगे।
- इसके बाद आपको फॉर्म भरना है और अपने डॉक्यूमेंट के साथ इसे बैंक में जमा करवा देना है।
- यदि बैंक के द्व्रारा आपका आवेदन स्वीकार हो जाता है तो आपको यह क्रेडिट कार्ड जारी कर दिया जायेगा।
- इस प्रकार आप क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते है।
Eterna Credit Card Customer Care Number:
यदि आपको आवेदन करने में कोई परेशानी आये या फिर आपको इस क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित कोई भी जानकारी लेनी हो तो आप इस बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके ले सकते है।
- ईमेल आईडी: eterna@bobfinancial.com
- कस्टमर केयर नंबर: 1800-103-1002
FAQ: BOB इटर्ना क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें?
उत्तर: इस क्रेडिट कार्ड के जरिये आप भोजन, यात्रा करने, मनोरंजक करने, खरीदारी, दोस्तों के साथ फिल्मों का आनंद आदि ले सकते है।
उत्तर: Eterna Credit Card के लिए आवेदन करने के लिए Bob की ऑफिशियल वेबसाइट bobfinancial.com है।
उत्तर: Eterna Credit Card के लिए जॉइनिंग फीस 2,499 रुपये है।
निष्कर्ष:-
आज इस लेख में हमने आपको Bank of Baroda Eterna Credit Card के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दे दी है। Bob विभिन्न प्रकार के क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को प्रदान करता है और यह क्रेडिट कार्ड इन्ही में से एक है। अब आप भी आसानी से इस कार्ड को लेने के लिए आवेदन कर सकते है।
यदि आपको क्रेडिट कार्ड बनाने में कोई परेशानी आ रही है तो आप बैंक ऑफ बड़ौदा के क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके जानकारी ले सकते है।
यह भी पढ़े:-